ललितपुर, मार्च 1 -- फोटो- 4 कैप्सन- कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुगण वर्णी नगर मड़ावरा में निकाली गई भव्य बिनोली यात्रा मड़ावरा। ज्ञानोपयोगी आचार्यश्री 108 बसुनंदी जी महाराज के आशीर्वाद से अजमेर नगर राजस्थान में 23 अप्रैल 2025 को होने जा रही आर्यिका दीक्षा के अन्तर्गत मड़ावरा नगर के श्रावक श्रेष्ठी अजित जैन के गृहस्थ अवस्था की (सास व साली) ब्रह्मचारिणी विनय प्रभा दीदी व बाल ब्रह्मचारिणी सौम्या दीदी की बिनोली यात्रा निकाली गयी। सकल दिगंबर जैन समाज मड़ावरा के आमंत्रण पर बीती शाम श्री नेमीनाथ जिनालय पुराना बाजार मंदिर जी से देवदर्शन करते हुए बग्गी डीजे व ढोल नगाड़ों के साथ भव्य शोभायात्रा में सकल दिगंबर जैन समाज मड़ावरा के सभी श्रावक श्रेष्ठी महिला वर्ग, स्वाति महिला मंडल, आदर्श बहू मंडल, विद्या समय कीर्ति मंडल, नगर की समस्त समाजसेवी संस्थाओं के सदस...