लखनऊ, सितम्बर 12 -- लखनऊ में वर्टिकल सिस्टम लागू करने के लिए गुरुवार को मध्यांचल विद्युत निगम की एमडी रिया केजरीवाल ने लेसा के चारों मुख्य अभियंताओं के साथ बैठक की। इसमें तय हुआ कि शहर में चार जगह पर राजस्व वसूली कार्यालय बनेंगे। जहां उपभोक्ता बिल संशोधन संबंधी शिकायत कर सकता है। इसमें लखनऊ सेंट्रल में रेजीडेंसी कार्यालय में बनेगा। इसके अलावा गोमतीनगर, पुरनिया और इंद्रलोक में कार्यालय बनाया जाएगा। लखनऊ सेंट्रल के मुख्य अभियंता रवि अग्रवाल ने बताया कि दीपावली के बाद लेसा में वर्टिकल सिस्टम लागू हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...