लखनऊ, नवम्बर 14 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने लखनऊ समेत अन्य शहरों में वर्टिकल सिस्टम लागू करने के फैसले में सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है। उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि वर्टिकल व्यवस्था उपभोक्ता विरोधी है। अवधेश ने कहा कि यह व्यवस्था लागू होने के बाद उपभोक्ताओं की शिकायतों के निपटारे पर असर पड़ेगा। स्थानीय जवाबदेही समाप्त हो जाएगी। अलग-अलग हाथों में बिलिंग, रीडिंग, लाइनमैन और तकनीकी व्यवस्था बंटने से स्थितियां और भी जटिल हो जाएंगी। राजस्व और संपत्तियों पर विवाद और मनमानी बढ़ने के आसार हैं। यह व्यवस्था उपभोक्ताओं पर सीधा आघात है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से निजीकरण का रास्ता खुलेगा। मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री स्थितियों का परीक्षण करें और इस व्यवस्था पर रोक लगाएं। कॉरपोरेशन का दावा है...