लखनऊ, नवम्बर 13 -- - शहरों की बिजली व्यवस्था को बेहतर बनाकर ग्रेटर नोएडा, आगरा, दिल्ली, अहमदाबाद और मुम्बई की तरह बनाना है उद्देश्य - वर्टिकल व्यवस्था पर गलत तथ्य देकर भ्रम फैला रहे हैं कतिपय संगठन लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन कहना है कि वर्टिकल व्यवस्था के बारे में कुछ संगठनों पर झूठी अफवाहें और भ्रम फैला रहे हैं। कारपोरेशन के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि ये नेता केवल अपने हितों की पूर्ति के लिए गलत तथ्य दे रहे हैं, जबकि वे खुद अपने कर्तव्यों का ठीक से निर्वहन नहीं करते। वर्टिकल व्यवस्था का मुख्य लक्ष्य उपभोक्ता सेवाओं में सुधार, उच्च गुणवत्ता युक्त बिजली आपूर्ति, और सुचिता-पारदर्शिता बढ़ाना है। इसका उद्देश्य ग्रेटर नोएडा, आगरा, दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई और सूरत जैसे शहरों की तर्ज पर इन शहरों की विद्युत व्यवस्था...