लखनऊ, नवम्बर 14 -- वर्टिकल व्यवस्था लागू कर पूर्व में सृजित पदों को कम किया गया है। ऐसा करना आरक्षण पर कुठाराघात है। संवैधानिक मुद्दा आरक्षण को समाप्त करने की साजिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह बात पॉवर ऑफिसर एसोसिएशन ने कही। उत्तर प्रदेश पॉवर ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आरपी केन, कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा और उपाध्यक्ष पीएम प्रभाकर ने जारी बयान में कहा कि वर्टिकल व्यवस्था से पहले लेसा में कुल 3174 पद थे। अब बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने केवल 873 पद नए सिरे से स्वीकृत किए हैं। ऐसे में 2301 पदों के आरक्षण का क्या होगा। पॉवर ऑफिसर एसोसिएशन ने कहा कि वर्टिकल व्यवस्था के सहारे संवैधानिक मुद्दा आरक्षण समाप्त करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...