लखनऊ, नवम्बर 19 -- वर्टिकल व्यवस्था लागू होने के बाद 300 से अधिक बिल संबंधी शिकायते दर्ज हुई है। मध्यांचल विद्युत निगम की पीआरओ ने बताया कि लखनऊ सेंट्रल जोन में पुरानी व्यवस्था में जहां 14 दिनों में औसतन 58 शिकायतें प्रतिदिन पंजीकृत होती थीं, वहीं नई व्यवस्था में मात्र 5 दिनों में ही प्रतिदिन लगभग 172 शिकायतें पंजीकृत हुई हैं। वहीं जानकीपुरम क्षेत्र बिल संबंधी 63 शिकायतों में से 46 का समाधान तो तत्काल कर दिया गया। गोमती नगर में डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स की खराबी, स्मार्ट मीटर और सोलर रूफटॉप की शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया गया, जिसके लिए एक विशेष हेल्प-डेस्क भी बनाया गया है। अमौसी क्षेत्र में सिटीजन चार्टर के अनुसार अब्दुल मज़ीद, परवीन जहाँ जैसे उपभोक्ताओं की शिकायतें 06 घंटे के भीतर हल की गईं और नेहा सिंह का मीटर 07 दिन की समय सीमा से पहले...