नई दिल्ली, जून 26 -- प्रियंका चोपड़ा उन सेलेब में से एक हैं जो अगर खुद को लेकर फेक कंटेंट या गलत जानकारी देखती हैं तो उस पर रिएक्ट जरूर करती हैं। अब प्रियंका ने एक पोस्ट पर रिएक्ट किया है जिसमें लिखा है कि वर्जन वाइफ की खोज में मत रहो, ऐसी लड़की देखो जिसमें अच्छे मैनर्स हों। प्रियंका ने क्लीयर किया है कि ऐसा कुछ उन्होंने नहीं बोला है और साथ ही फैंस को ऑनलाइन सेफ रहने को बोला है।क्या था पोस्ट में दरअल, एक पोस्ट है जिसमें बताया गया कि प्रियंका का कहना है कि वर्जिन वाइफ की खोज में मत रहो। एक अच्छे मैनर्स वाली महिला लेकर आओ। वर्जनिटी को एक रात में खत्म हो जाती है, लेकिन मैनर्स हमेशा रहते हैं।प्रियंका की सफाई प्रियंका ने लिखा, 'ये मैंने नहीं बोला हैस, ना ही मेरी आवाज है। बस क्योंकि ये ऑनलाइन है इसका मतलब यह नहीं कि सच है। आज कल फेक कंटेंट बनान...