मुरादाबाद, सितम्बर 29 -- मुरादाबाद। विकसित उत्तर प्रदेश @ 2047 समृद्धि का शताब्दी वर्ष को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री द्वारा यूपी के सभी निगमों के महापौर व पार्षदों व पालिका व पंचायतों के अध्यक्षों के साथ सीधा संवाद किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी नगर निगमों-पालिका व पंचायतों को आत्मनिर्भर बनने को कहा। मुरादाबाद नगर निगम की सीएम ने जमकर सराहना की। सूबे की अन्य नगर निगमों को विकास के मॉडल को अपनाने के लिए कहा। पिछले डेढ़ साल के भीतर मुरादाबाद वाकई बदल गया है। मुरादाबाद मॉडल को अन्य नगर निगमों को भी अपने यहां लागू करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश को 2047 तक विकसित प्रदेश बनाने के लिए सभी पार्षदगण स्वयं सक्रिय भूमिका निभाएं। नागरिकों को भी समर्थ पोर्टल के जरिए अधिक से अधिक सुझाव देने के लिए प्रेरित करें। मुख्यमंत्री ने आह्वान ...