देवघर, जून 7 -- देवघर,प्रतिनिधि। झारखंड प्रदेश कांग्रेस द्वारा शनिवार को वर्चुअल मीटिंग की गई। जिसमें संताल परगना के देवघर, दुमका, गोड्डा तथा जामताड़ा जिला के जिलाध्यक्ष व कांग्रेस नेता वर्चुअल मीटिंग में शामिल हुए। इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के.राजू, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश तथा विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, मंत्री डॉ. इरफान अंसारी तथा दीपिका सिंह पांडेय ने मुख्य रूप से भाग लिया। मौके पर प्रदेश प्रभारी ने सभी जिलाध्यक्षों के साथ देवघर जिलाध्यक्ष प्रो.उदय प्रकाश को संगठन सृजन एवं संविधान बचाओ अभियान को लेकर कई निर्देश दिए तथा आगे के कार्यक्रमों को लेकर रणनीति तय किया गया। प्रदेश प्रभारी ने विगत संविधान बचाओ अभियान रैली की सफलता पर धन्यवाद दिया तथा संगठन के कार्यों की प्रगति रिपोर्ट पर संतुष्टि जाहिर की। उन्होंने कहा कि सभी...