जमशेदपुर, जनवरी 21 -- शहर के उद्यमी देवांग गांधी के पुत्र कैरव गांधी के अपहरण की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस अब तकनीकी जांच का सहारा ले रही है। अबतक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगने के बाद पुलिस ने अपहरणकर्ताओं की ओर से इस्तेमाल वर्चुअल नंबर को जारी करने वाले स्रोत से फोन रिकॉर्ड और अन्य तकनीकी जानकारी मांगी है। पुलिस को उम्मीद है कि कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर), आईपी एड्रेस और लोकेशन डेटा से आरोपियों तक पहुंचने में मदद मिलेगी। गौरतलब है कि 13 जनवरी को कदमा-सोनारी लिंक रोड से कैरव का अपहरण किया गया था। घटना के बाद पूरे शहर में सनसनी है। अपहरण के तुरंत बाद पुलिस ने जगह-जगह नाकेबंदी कराई, सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संदिग्धों से पूछताछ भी की, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई है। इसके बाद पुलिस ने जांच की दिशा तकनीकी पहलुओं की ओर मोड़ दी है। सूत्रों के अनुसार...