कन्नौज, जून 9 -- कन्नौज। खिदिरपुर बाग में वर्चस्व को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट व फायरिंग के मामले में एक पक्ष ने आरोपितों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव खिदिरपुर बाग निवासी आलोक यादव पुत्र रमाकांत यादव ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। उसने बताया कि गांव का ही विवेक यादव पुत्र बलवंत यादव उसके खेत में काम करता है। शनिवार की शाम विवेक यादव खेत पर काम कर रहा था। तभी गंगू पुरवा निवासी अनिल, अनीश व अभिषेक पुत्र रामबाबू लाठी डंडा एवं अवैध असलहे लेकर अपने अज्ञात साथियों के साथ वहां पहुंच गए। रंजिश को लेकर गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर इन लोगों ने विवेक पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। चीख पुकार करने पर लोगों ने ताबड़तो...