मुजफ्फरपुर, नवम्बर 17 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आपसी वर्चस्व को लेकर सोमवार की दोपहर सिकंदरपुर मरीन ड्राइव रोड में युवकों के दो गुट आपस में भिड़ गए। दोनों तरफ से जमकर मारपीट हुई। इससे मौके पर अफरा तफरी मची रही। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची, इससे पहले ही दोनों गुट वहां से भाग निकला। स्थानीय लोगों की माने तो दोनों गुटों में काफी देर से विवाद चल रहा था। इस दौरान दोनों ने अपने अन्य साथियों को बुला लिया, जिसके बाद मारपीट शुरू हो गई। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही दोनों गुटों के युवक भाग निकले। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों से पुलिस ने पूछताछ की है। इसमें जानकारी मिली कि एक युवक का सिर फट गया था, जिसे उसके साथियों ने मौके से ही हटाकर ले जाने की कोशिश की। घायल युवक को कहां ले जाया ...