बस्ती, जुलाई 18 -- बस्ती। जिले के लालगंज थानाक्षेत्र के तेनुआ में पुरानी रंजिश व वर्चस्व को लेकर फायरिंग की घटना सामने आई है। आरोप है कि कार से पहुंचे विपक्षियों ने असलहे से गोली चलाने के साथ ही जानमाल की धमकी दी। थाना प्रभारी शशांक शेखर राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर एक नामजद समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। लालगंज थाने के तेनुआ निवासी शिवपूजन शुक्ल ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि मंगलवार की रात करीब साढ़े आठ बजे पुरानी रंजिश व वर्चस्व को लेकर गांव के ही अभिनव पाल उर्फ विनय पाल व तीन अन्य अज्ञात लोग कर से उनके दरवाजे पर पहुंचे। आरोप है कि अभिनव पाल के हाथ में असलहा था, जिसे लहराते हुए गोली चला दी। वह किसी तरह बच गए और आनन-फानन में अपनी जान बचाने के लिए तख्ते के नीचे घुस गए। ...