मुजफ्फरपुर, सितम्बर 2 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के आश्रम घाट के पास सोमवार की देर रात वर्चस्व को लेकर प्रोटेक्शन गैंग के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान हवाई फायरिंग की गई। इस दौरान अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। बताया जाता है कि पिछले दो माह से अखाड़ाघाट और बालूघाट के युवक के दो गुटों में आपसी वर्चस्व को लेकर तनाव चल रहा था। दोनों एक गुट के युवक के साथ कई बार मारपीट भी कर चुके हैं। शाम में दोनों गुटों के दर्जनों युवक आश्रम घाट पहुंचे। गाली-गलौज से विवाद शुरू हुआ। उसके बाद मारपीट हो गई। इस दौरान एक गुट की ओर से हवाई फायरिंग की गई। स्थानीय लोगों के जुटने पर सभी युवक वहां से भाग गए, उसके बाद पुलिस को सूचना दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...