सहारनपुर, अगस्त 20 -- थाना कुतुबशेर क्षेत्रांतर्गत वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। पुलिस ने मामले में समय रहते टीमें गठित कर मुठभेड़ में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से पिस्टल, चार तमंचे, जिंदा और खोखा सहित कुल 12 कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस लाइन सभागार में पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी सिटी व्योम बिंदल ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 व 19 अगस्त की रात करीब दो बजे शारदानगर पुल के समीप दर्पण तिराहा के पास दो पक्षों के बीच वर्चस्व को लेकर फायरिंग हुई थी, जिसमें आमिर उर्फ आजम को तीन गोलियां लगी थीं। थाना कुतुबशेर पर विभिन्न धाराओं में अलग-अलग दो मुकदमे दर्ज किए गए थे। बुधवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दोनों पक्ष एक बार फिर दबनी कब्रिस्तान के पास आमने-सामने हो सकते हैं। इस पर पुल...