लखनऊ, जून 30 -- चिनहट में मल्हौर के पुरवा गांव में रविवार देर रात वर्चस्व को लेकर स्कूटी और एसयूवी सवार दबंगों में भिड़ंत हो गई। दोनों पक्षों ने गोलियां तड़तड़ाई। पुलिस ने फुटेज और गाड़ी नंबर के आधार पर दो घंटे के अंदर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। देर रात स्कूटी सवार अनुराग, युवराज और मानस मिश्रा व एसयूवी सवार अमितेश यादव, शेखर मल्हौर के पुरवा गांव में आमने सामने आ गए। रंजिश और वर्चस्व को लेकर दोनों पक्षों ने ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग की। घटना से अफरा-तफरी मच गई। इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्रा पुलिस बल के साथ पहुंचे। सीसी फुटेज खंगाली गई। मौके से पुलिस को स्कूटी भी मिल गई। फुटेज और गाड़ी नंबर के आधार पर पुलिस ने वास्तुखंड निवासी शेखर कौशल और देवरिया सदर के सोनूघाट के रहने वाला अमितेश को गिरफ्तार कर लिया। जबकि मानस, अनुराज और युवराज की ...