उरई, दिसम्बर 1 -- उरई। शहर कोतवाली के मोहल्ला तुफैलपुरवा इलाके में रविवार देर रात दबंगों द्वारा की गई अंधाधुंध फायरिंग से क्षेत्र में दहशत फैल गई। धर्मशाला के पास बैठे दो दोस्तों पर अचानक फायरिंग की गई। इसमें एक युवक सीने में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि दूसरा बाल-बाल बच गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे मेडिकल कॉलेज उरई पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। घटना की वजह के पीछे वर्चस्व को लेकर चल रहा है झगड़ा बताया जा रहा है। शहर के मोहल्ला इंद्रानगर निवासी कृष ने पुलिस को बताया कि रात वह अपने दोस्त अनुज कोरी के साथ धर्मशाला तुफैलपुरवा के पास बैठा था। उसी दौरान सत्तू उर्फ सतेंद्र निवासी बम्हौर...