मेरठ, अगस्त 15 -- खरखौदा। मेरठ-हापुड़ मार्ग पर स्थित कैली बीआर स्कूल में कक्षा 10 के छात्रों के दो गुटों में बुधवार को टकराव हो गया था। गुरुवार एक गुट के करीब दो दर्जन युवक गाड़ियों में सवार होकर स्कूल में घुस आए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देख हमला करने आए युवक एक गाड़ी मौके पर छोड़कर अन्य गाड़ियों में सवार होकर भाग गए। पुलिस गाड़ी को पुलिस चौकी ले आई। स्कूल के प्रधानाचार्य ने दोनों छात्रों को स्कूल से निष्कासित कर दिया। बुधवार को बीआर स्कूल के कक्षा 10 में पढ़ने वाले छात्रों के दो गुटों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। गुरुवार को एक गुट के करीब दो दर्जन युवक गाड़ियों में सवार होकर जबरन स्कूल में घुस गए। गेटमैन ने स्कूल के प्रधानाचार्य को सूचना दी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर धीरखेड़ा पुलिस मौक पर पहुंच गई। पुलिस ...