फिरोजाबाद, नवम्बर 27 -- शिकोहाबाद के रोडवेज बस स्टैंड के पास दो टेक्सी चालकों के बर्चस्व को लेकर विवाद हो गया। विवाद के दौरान दोनों पक्ष में जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान एक पक्ष ने मारपीट के दौरान कार में तोड़फोड़ कर दी। आरोपी मारपीट की घटना को अंजाम देकर कार में बैठकर फरार हो गए। विवाद होने के बाद आधा दर्जन लोग एक कार में सवार होकर टेक्सी स्टैंड पहुंचे। वहां पर खड़ी एक कार पर लाठी डंडे से हमलाकर शीशे तोड़ने लगे। जब कार के चालक सुनील ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर दी। मारपीट की घटना के बाद चालक के कपड़े फटने के साथ ही बुरी तरह से चोटिल हो गया। आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद कार में सवार होकर भाग गए। झगड़ा देखकर मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। मारपीट में घायल हुए सुनील कुमार का कहना है कि सवारियों को लेकर विवाद हु...