पटना, सितम्बर 19 -- इलाके में वर्चस्व कायम रखने के लिए अवैध हथियार रखने वाले पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया गया है। गुरुवार को पिपलावां इलाके से गिरफ्तार पिता समीर शर्मा और उसके बेटे सिप्पू कुमार से एक राइफल, एक कट्टा और सात गोलियां बरामद की गई हैं। आरोपित किसान हैं। हथियार कहां से लाए गए थे, इस बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है। एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि 18 सितंबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि पिपलावां के तराढ़ी गांव में एक शख्स ने अपने घर में अवैध हथियार छुपाकर रख रखे हैं। पुलिस टीम ने रात में समीर शर्मा के घर पर छापेमारी की। समीर शर्मा के बेटे सिप्पू के कमरे में छुपाकर रखी गई एक राइफल, एक कट्टा और गोलियां जब्त की गईं। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पिता-पुत्र ने बताया कि उन्होंने लोगों पर प्रभाव जमाने और वर...