बिहारशरीफ, नवम्बर 10 -- महिला के गर्दन में लगी गोली, रेफर मारपीट में 3 लोग गंभीर रूप से हुए जख्मी चिकसौरा थाना क्षेत्र के कमरथू गांव की घटना करायपरसुराय, निज संवाददाता। चिकसौरा थाना क्षेत्र के कमरथू गांव में रविवार की देर शाम वर्चस्व को लेकर दो गुटों के बीच जमकर गोलीबारी और मारपीट हुई। गोली लगने से श्रीदुला कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी है। गोली उनकी गर्दन में लगी है। वहीं, चंद्रिका प्रसाद को लाठी-डंडे से पीटकर अधमरा कर दिया गया। उनके अलावा सिंटू कुमार और रविन्द्र कुमार भी मारपीट में जख्मी हुए हैं। सभी को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। ग्रामीणों की माने तो गांव के जगदीश यादव और पिंटू यादव के बीच पूर्व से वर्चस्व को लेकर विवाद चल रहा थ। रविवार को इसी विवाद में दोनों पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई। देखते ही देखते लाठी-डंडे से मार...