समस्तीपुर, जून 15 -- उजियारपुर। थाना क्षेत्र के लोहागिर गांव में शनिवार को वर्चस्व स्थापित करने की नीयत से करीब 4 दर्जन से अधिक की संख्या में बदमाशों ने गांव के कब्रिस्तान के समीप सुधीर कुमार नामक पान दुकानदार के भाई को मारने के लिये गोलीबारी की। हालांकि घटना में वह बाल बाल बच गया। बताया जाता है की हाथों में हॉकी स्टीक के अलावा पिस्तौल से लैस बदमाश उसके बाद कुछ ही दूरी पर एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर बबाल करते हुए दुकानदार को धमकाने लगा। इसके बाद ग्रामीण आक्रोशित होकर टूट पड़े। इसमें दो बदमाशों को पकड़ कर धुनाई भी कर दी। ग्रामीण सूत्रों के अनुसार पकड़ा गया युवकों में अंगारघाट थाना क्षेत्र के रेवाड़ी गांव का दुखन व लोहागिर का ही मो. रिजवान बताया गया है। इस बीच सूचना पर उजियारपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर पकड़े गये दो बदमाशों में से एक को जख्मी ...