नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। जनकपुरी इलाके में वर्चस्व स्थापित करने की कोशिश कर रहे एक गिरोह ने गुरुवार शाम एक युवक की हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी मंगल और उसके साथी जीतू पासवान को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पता चला कि मंगल पहले भी नाबालिग रहते हुए एक हत्या को अंजाम दे चुका है और उसके खिलाफ हत्या व हत्या के प्रयास सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चाकू, मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल स्कूटी बरामद की है। बरामद मोबाइल में एक वीडियो मिला है जिसमें मंगल ने वर्चस्व और गिरोह बनाने के लिए हत्या करना स्वीकार किया है। पश्चिमी जिला डीसीपी दराडे शरद भास्कर ने बताया कि 20 नवंबर को पंखा रोड स्थित खन्ना अस्पताल के सामने एमसीडी कार्यालय के पास एक व्यक्ति खून से लथपथ हालत में मिला...