मुरादाबाद, नवम्बर 11 -- नगर के रतुपुरा मोड़ पर मंगलवार दोपहर बड़ी संख्या में बाइक सवार युवकों ने एक युवक पर हमला बोलकर गंभीर घायल कर दिया। बाकया एक कोचिंग सेंटर के सामने होने से वहां मौजूद छात्र-छात्राओं में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव नागलिया नारायण निवासी हर्ष कुमार पुत्र विपिन कुमार मंगलवार की सुबह 11:30 बजे नगर के रतुपुरा मोड़ से होकर दवाई लेने जा रहा था, तभी वहां बाइक पर सवार करीब दो दर्जन युवक पहुंच गए और हर्ष कुमार से गाली गलौज करते हुए हमला बोल दिया। हमलावरों ने हर्ष पर धारदार हथिया से वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल हर्ष कुमार जान बचाकर अपर्णा औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र की ओर भागा, बाइक सवार वहां पहुंचे तो सेंटर पहुंचे छात्र-छात्राओं में अफरा-तफरी मच गई। जानकार...