एटा, सितम्बर 9 -- शहर के बीचोंबीच दो गुटों में एक बार फिर से वर्चस्व की लड़ाई को लेकर जमकर फायरिंग हुई। सोमवार रात को मोहल्ला नई बस्ती में जमकर फायरिंग हुई। फायरिंग के दौरान गोली लगने से युवक घायल हो गया। घायल पक्ष से प्रधान पुत्रों, उसके साथियों के विरुद्ध कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई है। घायल की हालत गंभीर देखते हुए आगरा रेफर कर दिया है। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली नगर के मोहल्ला नई बस्ती हाल निवासी श्यामनगर निवासी सोनू गुप्ता दूसरे पक्ष से अमर लोधी निवासी भगीपुर में आपस में रंजिश में चली आ रही है। कुछ दिन पहले भी दोनों पक्ष में झगड़ा हुआ था। इसमें दोनों पक्ष से रिपोर्ट दर्ज हुई थी। रंजिश में एक बार फिर से सोमवार रात को झगड़ा हो गया। मामला कहासुनी के बाद फायरिंग में बदल गया। मोहल्ला नई बस्ती में दोन...