गाज़ियाबाद, अक्टूबर 7 -- लोनी। लोनी बॉर्डर थाना पुलिस ने एक अक्तूबर को जिलाबदर की हत्या के मामले में मंगलवार को मुख्य आरोपी समेत तीन को गिरफ्तार किया है। रंजिश, गुटबाजी और क्षेत्र में वर्चस्व बनाने के लिए आरोपी ने साथियों और परिजनों के साथ वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के बेहटा हाजीपुर में एक अक्बतूर की शाम को जिलाबदर विशाल अपने साथी दीपांशु के साथ दूसरे मोहल्ले में अत्री चक्की के पास गया था। रंजिश और क्षेत्र में वर्चस्व को लेकर उसकी अमन के साथ कहासुनी हुई थी। अमन के परिजन मौके पर पहुंच गए। अमन ने साथियों और परिजनों के साथ मिलकर विशाल और दिपांशु के साथ मारपीट की। आरोपियों ने ईंट और पत्थर से कूचकर विशाल को घायल कर दिया था। परिजन विशाल को दिल्ली की जीटीबी अस्पताल ले गए थे, जहां चि...