लखनऊ, मई 25 -- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आगरा के एक अस्पताल में महात्मा बुद्ध और डा. भीमराव अंबेडकर की चित्र बनी टाइल्स जमीन पर लगाने की निंद की है। उन्होंने कहा है कि जैसे-जैसे पीडीए की चेतना बढ़ रही है, वैसे-वैसे इसके प्रेरणास्रोत प्रतीकों व महापुरुषों और इस समाज पर वर्चस्ववादियों के शारीरिक-मानसिक प्रहार भी बढ़ रहे हैं। ऐसे सुनियोजित अपमान करके जिनको लग रहा है कि पीडीए का मनोबल टूटेगा वो ऐतिहासिक भूल कर रहे हैं। प्रताड़ना का प्रतिकार शक्ति बन कर उभरता है। उन्होंने रविवार को जारी बयान में कहा है कि कभी बाबा साहेब के संविधान को बदलने की साजिश, कभी मध्य प्रदेश में कोर्ट परिसर में उनकी मूर्ति लगाने का विरोध और कभी जमीनी पर उनकी चित्र बनी टाइल्स लगाना एक सोची-समझी चाल है, जिसके पीछे प्रभुत्ववादियों का कौन सा गुट काम क...