मुजफ्फरपुर, जून 22 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सीबीएसई स्कूलों में वर्ग में हैंड ऑन ऐक्टिविटी पर ध्यान दिया जाएगा। रविवार को नॉर्दन सहोदय स्कूल्स कॉम्प्लेक्स के तात्वावधान में स्कूलों में स्टेम लागू करने को लेकर कार्यशाला आयोजित हुई। इसमें ये बातें सामने आईं। डीएवी मालीघाट में आयोजित इस कार्यशाला में विभिन्न स्कूलों के प्रतिनिधि शामिल हुए। सीबीएसई के मानक के अनुरूप एक दिवसीय विशेषज्ञ कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें प्राचार्य डॉ. हिमांशु पांडेय ने कहा कि स्टेम आधारित शिक्षा 22वीं सदी की अवश्यकता है। अगर हम इसकी उपेक्षा करते हैं तो समय के दौड़ में पीछे रह जाएंगे। मौके पर नॉर्दर्न सहोदय स्कूल्स कॉम्प्लेक्स के सचिव सतीश कुमार झा ने कहा कि स्टेम (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित) आधारित शिक्षा से वर्ग में सभी स्तर के छात्र-छात...