रुद्रपुर, मई 29 -- खटीमा, संवाददाता। तहसील क्षेत्र में वर्ग पांच एवं खंती में बसे लोगों को हटाने के लिए नोटिस जारी होने से हड़कंप मचा है। पीड़ितों ने एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। गुरुवार को पीड़ित परिवार ग्राम जनप्रतिनिधियों के साथ तहसील पहुंचे। उन्होंने एसडीएम को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा कि तहसील क्षेत्र में वर्ग पांच एवं सरकारी बाग, खंती में बसे लोगों के आवास को खाली करने के संबंध में उच्च न्यायालय के आदेश पर नोटिस जारी किया गया है। तहसील क्षेत्र में राज्य सरकार के स्वामित्व वाली भूमि पर किए गए अतिक्रमण में क्षेत्र के कई आदिवासियों के ही नहीं, बल्कि अन्य वर्गों के लोगों ने भी श्रेणी वर्ग पांच बंजर में अपने आवास बनाए हैं। उन्हें 15 दिनों ...