मोतिहारी, सितम्बर 29 -- सिकरहना, निज संवाददाता। वर्ग 6 से 8 तक के बच्चों के लिए विभाग से ढाका बीआरसी को 2921 बंडल कॉपी प्राप्त हुआ है, जिसका वितरण सभी मध्य विद्यालयों को कर दिया गया है। एक बंडल में 5-5 बच्चों के लिए 8-8 कॉपी है। यानी कि एक बंडल में 40 कॉपी है। पिछले 20 सितम्बर को बीआरसी में कॉपी प्राप्त हुआ था और इसका वितरण 22 सितम्बर को कर दिया गया। सभी मध्य विद्यालय द्वारा कॉपी प्राप्त कर लिया गया है लेकिन बच्चों के बीच इसका वितरण अभी शुरू नहीं हो पाया है। दुर्गा पूजा छुट्टी समाप्त होने के बाद बच्चों के बीच इसका वितरण शुरू होगा। ढाका के कई एचएम ने बताया कि बच्चों के अनुरूप कॉपी प्राप्त नहीं हुआ है। 70 से 80 प्रतिशत बच्चों के लिए ही कॉपी मिल पाया है। पहले उन बच्चों के बीच कॉपी का वितरण किया जायेगा जो नियमित रूप से स्कूल आते है। बच्चों के...