मधेपुरा, मार्च 12 -- पुरैनी, संवाद सूत्र। पुरैनी बी आर सी स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में विभागीय निर्देशानुसार नए सत्र में प्रखंड क्षेत्र की छात्राओं का वर्ग छह में होने वाले नामांकन की सूची जारी कर दी गई है। वर्ग आठ से वर्गोन्नति के पश्चात खाली हुए स्थानों के विरुद्ध शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए विभिन्न कोटि के 40 नए छात्राओं का वर्ग छ:ह में नामांकन किया जाएगा। इसके लिए आवेदन जमा करने की प्रक्रिया आगामी 21 मार्च से शुरू की जाएगी। विद्यालय के संचालक सह मध्य विद्यालय पुरैनी के प्रधानाध्यापिका संध्या सिन्हा एवं वार्डन श्वेता भारती ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार वर्ग छह में नामांकन के लिए जो छात्रा पहले आएगी उसका आफ लाइन नामांकन पहले किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यहां अल्पसंख्यक कोटि के 10,अनुसूचित जाति/जनजाति एवं अपिव को...