रुद्रपुर, नवम्बर 7 -- पंतनगर, वरिष्ठ संवाददाता। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि वर्ग चार और अन्य श्रेणियों की भूमि के विनियमितीकरण के मामलों का सरकार पूरी संवेदनशीलता से परीक्षण करा रही है। जल्द सरलता और सरलीकरण के मंत्र के तहत किसानों के हित में निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य के अलग-अलग जिलों के किसानों के लिए अलग-अलग चुनौतियां और समस्याएं हैं। किसानों का परिश्रम और त्याग ही हमारी पूंजी है और पसीना हमारी ताकत है। शुक्रवार को उत्तराखंड राज्य निर्माण की रजत जयंती उत्सव के अवसर पर पंतनगर कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि में आयोजित कृषक सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने यह बातें कहीं। उन्होंने किसानों को उत्तराखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती की बधाई दी। उत्तराखंड निर्माण के सपने को साकार करने में अपना योगदान देने वाले और बीते 25 वर्षों...