मोतिहारी, जून 1 -- पहाड़पुर,निज संवाददाता। शक्षिा विभाग स्कूली शक्षिा सुधारने को लेकर लगातार नए नए आदेश जारी कर रहा है। परंतु कई स्कूलों के वर्ग कक्ष की कमी,शौचालय की कमी,शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं होना,किचेन नहीं होना आदि के कारण स्कूली शक्षिा में गुणवत्तापूर्ण सुधार के सभी उपाय नकारा साबित हो रहे हैं। प्रखंड के तेजपुरवा पंचायत में स्थित उत्क्रमित मध्य वद्यिालय के छात्र छात्राएं वर्ग कक्ष के आभाव में इस भीषण गर्मी में वद्यिालय परिसर स्थित पीपल वृक्ष के निचे पढ़ने को मजबूर है। जहां कभी पेड़ की छाया रहती है तो कभी धूप। वहीं बारिश के मौसम में क्या स्थिति होती होगी इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। वर्ग एक से आठ तक की पढ़ाई होती है। जबकि वर्ग संचालन के लिए मात्र चार ही कमरे हैं। उक्त वद्यिालय में कुल 257 बच्चे नामांकित है। एवं एक...