बेगुसराय, मार्च 17 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जिले के सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में अध्ययनरत वर्ग एक से आठ तक के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा का मूल्यांकन 19 मार्च से शुरू होगा। कॉपी जांच का कार्य 26 मार्च तक चलेगा। यह जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से चिह्नित मू्ल्यांकन केंद्र व निर्धारित स्कूल कॉम्पलेक्स में होगा। 22 व 23 मार्च को मूल्यांकन का कार्य स्थगित रहेगा। मूल्यांकन केंद्रों पर जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से मूल्यांकन निर्देश की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। वे ससमय मूल्यांकन से संबंधित समस्त कार्यों का निष्पादन करेंगे। इस बाबत राज्य शिक्षा शोध व प्रशिक्षण परिषद के निदेशक की ओर से निर्देश जारी किया गया है। कॉपी की जांच के लिए प्रधान परीक्षक व सह परीक्षक की प्रतिनियुक्ति के समय संबंधित शिक्षकों के शिक्षण अनुभव ...