पीलीभीत, अक्टूबर 29 -- पूरनपुर/ माधोटांडा। विदेश भिजवाने के लिए आरोपी ने एक व्यक्ति से डेढ़ लाख से अधिक रुपए ले लिए और उसे टूरिस्ट वीजा दे दिया। धोखाधड़ कर रुपए लेने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की गई। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया है। थाना माधोटांडा क्षेत्र के गांव पिपरिया संतोष के रहने वाले फिरोज अली पुत्र जाबिर शाह की डूडा गांव के रहने वाले असगर से विदेश भेजने को लेकर बात हुई। असगर ने पहचान के दो लोगों के सामने एक लाख सत्तर हजार रुपए ले लिए और कुछ दिन में वर्क वीजा दिलाने का आश्वासन दिया। नबंवर माह में असगर ने फिरोज को टूरिस्ट वीजा पर विदेश भेजने का प्रयास किया। वर्क वीजा न बनवाने पर फिरोज ने असगर से अपने रुपए वापस मांगे। उसने दो बार में 68 हजार रुपए वापस कर दिए। शेष रुपए कुछ दिन बाद देने की बात कही। उसके बाद असगर ने किसी दूसर...