काशीपुर, सितम्बर 13 -- काशीपुर, संवाददाता। वर्क फ्रॉम होम काम दिलवाने के नाम पर साइबर ठग ने युवक के साथ 2.45 लाख रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कुंडा थाना क्षेत्र के गढ़ीनेगी निवासी सूरज कुमार पुत्र रामकिशन ने पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि मार्च में इंस्टाग्राम पर एक युवती के द्वारा उसे वर्क फ्रॉम होम काम करने के लिए कहा था। युवती ने कंपनी का नाम ग्लोबल ई बताया। जिसमें उसके ऑर्डर पर काम देने की बाद कही गई। तब उसके द्वारा ऑनलाइन काम का आर्डर भी दिया गया, लेकिन ऑर्डर से पहले पैसे लगाने की शर्त लगाई। जिसके बाद उसने अलग-अलग बार में 2.45 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। रुपये लगाने और ऑनलाइन काम के बाद उसके पैसे वापस नहीं दिए गए। उसने बार-बार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क भी नहीं हो पाया।...