रुद्रपुर, सितम्बर 17 -- रुद्रपुर, संवाददाता। वर्क फ्रॉम होम में आसान कमाई के झांसे में आकर एक महिला साइबर ठगी का शिकार हो गई। आरोपितों ने इंस्टाग्राम पर लिंक भेजकर महिला को टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ लिया और फिर धीरे-धीरे 2.5 लाख रुपये हड़प लिए। जानकारी के मुताबिक, आदर्श कॉलोनी निवासी रुकसार फातमा पत्नी राकेश कुमार ने बताया कि 3 सितंबर को उन्होंने इंस्टाग्राम पर वर्क फ्रॉम होम के लिंक पर क्लिक किया। इसके बाद उनके व्हाट्सएप पर मैसेज आया और उन्हें टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ दिया गया। शुरुआती चरण में छोटे-छोटे टास्क पूरे करने पर उनके खाते में 200 से 3400 रुपये तक भेजे गए। इससे उन्हें विश्वास हो गया। इसके बाद ठगों ने अधिक आय का लालच देकर उनसे अलग-अलग यूपीआई आईडी पर रकम ट्रांसफर कराई। उन्होंने 10,900 रुपये, 29,900 रुपये, 48 हजार रुपये और 80 हजार रु...