हजारीबाग, मई 24 -- हजारीबाग, प्रतिनिधि। हजारीबाग शहर में एक महिला से साइबर ठग में वर्क फ्रॉम होम के नाम पर 5 लाख 43 हजार रुपए की ठगी कर ली। इस संबंध में महिला के लिए आवेदन पर साइबर थाना में कांड संख्या 11/25 दर्ज किया गया है। आवेदन के अनुसार महिला को ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम करने का विज्ञापन दिखा। उसे पर क्लिक करने के बाद महिला को कुछ पैसे लगाकर उसे अधिक पैसे कमाने का लालच दिया गया। महिला को छोटी रकम लगाकर अधिक पैसे उनके अकाउंट में आने से उसे पूर्ण विश्वास हो गया। अब धीरे-धीरे महिला छोटी रकम से ऊपर बढ़ाकर पैसा लगाना शुरू कर दी। शनिवार को महिला ने 5 लाख 43 हजार रुपए लगा दिए। इसके बाद उनके अकाउंट में पैसा आना बंद हो गया। इस तरह वर्क फ्रॉम होम के नाम पर महिला से 5 लाख 43 हजार रुपए की ठगी कर ली गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...