जमशेदपुर, जून 22 -- घर बैठे नौकरी की चाहत ने एक युवक को परेशानी में डाल दिया। बहरागोड़ा के मौदा गांव निवासी विकास भारती राणा साइबर ठगों के झांसे में आकर वर्क फ्रॉम होम के नाम पर 97 हजार रुपये गंवा बैठे। यह ठगी उनसे कई बार में की गई। अलग-अलग बार प्रोसेसिंग फीस, नॉडल एक्टिवेशन चार्ज और प्रोजेक्ट एक्सेस शुल्क देने के नाम पर पैसा मंगवाए गए। पीड़ित विकास ने बताया कि उन्हें चार अलग-अलग मोबाइल नंबरों से फोन आए। कॉल करने वालों ने अपना नाम स्नेहा, श्रुति स्नेहा, मनोज सिंहानिया और धर्मेंद्र तिवारी बताए। इन सभी ने खुद को प्रतिष्ठित कंपनियों का एचआर और मैनेजर बताया और कहा कि उनके पास ऑनलाइन प्रोजेक्ट है, जिसे वर्क फ्रॉम होम के तहत किया जा सकता है। बातचीत इतनी प्रोफेशनल थी कि उन्हें एक बार भी शक नहीं हुआ। ठगों ने विकास को ऑनलाइन टास्क सिस्टम से जुड़ने...