कानपुर, जनवरी 27 -- कानपुर। साइबर ठग ने वर्कफ्रॉम होम का झांसा देकर हरवंश मोहाल के कारोबारी विनय गुप्ता से करीब 21.37 लाख की ठगी की। घटना का एहसास होने पर पीड़ित ने साइबर क्राइम पोर्टल में मामले की शिकायत की। हरवंशमोहाल पुलिस ने मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरू की। विनय गुप्ता के अनुसार, 31 अक्टूबर 2025 को उनके मोबाइल पर एक युवती का मैसेज आया। इसने वर्क फ्रॉमहोम का झांसा दिया। शुरूआत में वेबसाइट के माध्यम से डेमो टास्क कराया गया। इसके 800 रुपये उनके खाते में भेजे गए। इसके बाद उन्हें निवेश कर अधिक मुनाफा कमाने का लालच दिया गया। साथ ही उन्हें वाट्सएप ग्रुप में जोड़कर अन्य लोगों के भुगतान के भेजे जाने लगे। इनके विश्वास में आकर उन्होंने अलग-अलग टास्क के नाम पर यूपीआई और आरटीजीएस के माध्यस से 21 लाख 37 हजार 510 रुपये जमा कर दिए। कुछ समय बाद उन...