मथुरा, नवम्बर 9 -- वर्क फ्रॉम होम के झांसे में आकर युवक और युवती धोखाधड़ी का शिकार हो गये। बेरोजगारी दूर करने के चक्कर में दोनों तकरीबन चार लाख रुपए गंवा बैठे। पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। समर्थ पाठक पुत्र कुंज बिहारी पाठक निवासी रतन छतरी ने रविवार को कोतवाली में दर्ज कराई एफआईआर में कहा है कि उसके व्हाट्सअप नम्बर पर वर्क फ्रॉम होम जॉब के सम्बन्ध में मैसेज आया, जिसमें प्रत्येक कार्य के लिये 50 रुपए दिए जाने की जानकारी दी। वहां से टेलीग्राम पर एक पब्लिक ग्रुप में जोड़ा जिसका नाम सीएमई मिशन ग्रुप था। इसके बाद शेयरिंग इकॉनमी टास्क दिया गया, जिसकी एवज में 100 रुपए दिया जाना बताया। फिर यहां से शिकायतकर्ता को मिंट क्रिप्टो वेबसाइट पर ले गये। यहां शिकायतकर्ता से दो अलग बैंक खातों से 96 हजार 800 और 98 हजार रुपये ले लिये जो वापस नहीं मि...