गुड़गांव, सितम्बर 17 -- गुरुग्राम। साइबर जालसाजों ने गुरुग्राम में एक बार फिर वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर एक युवक से दो लाख 14 हजार 800 रुपये ऐंठ लिए। यह घटना टेलीग्राम ऐप के जरिए अंजाम दी गई, जहां आरोपियों ने पीड़ित को कुछ आसान टास्क पूरे करने के बदले में अच्छी कमाई का लालच दिया। खेड़ली निवासी अजय कुमार ने पुलिस शिकायत में बताया कि टेलीग्राम पर एक अज्ञात व्यक्ति ने संपर्क किया और पार्ट-टाइम जॉब का ऑफर दिया। धोखाधड़ी करने वाले ने अजय को शुरुआत में छोटे-मोटे ऑनलाइन टास्क दिए और उनके बदले में कुछ पैसे भी दिए, जिससे उनका विश्वास जीत लिया। इआरोपी ने अजय से कहा कि अच्छी कमाई के लिए उन्हें कुछ राशि निवेश करनी होगी। जालसाजों के झांसे में आकर अजय ने दो लाख 14 हजार 800 रुपए अलग-अलग ट्रांजैक्शन में ट्रांसफर कर दिए। पैसे ट्रांसफर करने के बाद जब उन्...