नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- टेक दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने एक ब्लॉग पोस्ट में घोषणा की है कि अगले साल से उसके कर्मचारियों को हफ्ते में कम से कम तीन दिन ऑफिस आना अनिवार्य होगा। यह नई नीति सबसे पहले वाशिंगटन के रेडमंड स्थित कंपनी के मुख्यालय के आस-पास रहने वाले कर्मचारियों पर लागू की जाएगी।कब शुरू हुआ था वर्क फ्रॉम होम? साल 2020 में कोविड-19 महामारी के बाद जब कंपनियों ने ऑफिस खोले, तो माइक्रोसॉफ्ट ने लचीले काम के घंटों की नीति शुरू की थी। उस समय, बिना किसी मंजूरी के कर्मचारी कम से कम आधा समय घर से काम कर सकते थे, लेकिन असल में यह और भी लचीला था और ज्यादातर कर्मचारी ज्यादातर समय घर से ही काम करते थे।किन कर्मचारियों पर लागू होगी नई नीति? माइक्रोसॉफ्ट की चीफ पीपल ऑफिसर एमी कोलमैन के मुताबिक, इस नीति को तीन चरणों में लागू किया जाएगा। पहले चरण मे...