लखनऊ, जून 17 -- लखनऊ। सरोजनीनगर कोतवाली में महिला ने बेटी के साथ दो लाख रुपये की धोखाधड़ी किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया। आरोपितों ने वर्क फ्राम होम के नाम पर पीड़िता से रुपये लिए थे। कांशीराम कॉलोनी निवासी मीरा कुमार की बेटी अंशिका का इंस्टाग्राम पर अकाउंट है। कुछ वक्त पहले अंशिका को राइटिंग वर्क फ्राम होम नाम के ग्रूप से मैसेज आया। आरोपितों ने काम देने के बदले पीड़िता से करीब दो लाख रुपये टुकड़ों में जमा कराए। इसके बाद भी रुपयों की मांग करते रहे। बेटी ने मां के खाते से रुपये जमा किए थे। इस बात की जानकारी होने पर मीरा कुमारी ने सरोजनीनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...