प्रयागराज, अक्टूबर 12 -- प्रयागराज। कामकाजी महिलाओं के लिए अब सिविल लाइंस में हॉस्टल बनाने की तैयारी हो रही है। वर्किंग वूमेन हॉस्टल के लिए दयानंद मार्ग पर एक होटल के पास बड़ी जमीन चिह्नित की गई है। जमीन के कागजात की जांच के बाद सीएंडडीएस (कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विस) हॉस्टल का डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करेगी। नगर निगम के अधिकारी और सीएंडडीएस के इंजीनियर कई दिन से हॉस्टल बनाने के लिए जमीन की तलाश कर रहे थे। इससे पहले एययरपोर्ट के पास और कालिंदीपुरम में भी जमीन देखी गई थी, लेकिन हॉस्टल बनाने के लिए उपयुक्त नहीं मिली। दो दिन पहले दयानंद मार्ग स्थित बड़े भूखंड को हॉस्टल बनाने के लिए चिह्नित किया गया। नगर निगम ने प्रशासन से जमीन के कागजात मांगे हैं। नगर निगम ने सबसे पहले अरैल में हॉस्टल बनाने की तैयारी की थी। फिर यह कहकर योजना ...