रुद्रपुर, जनवरी 31 -- नानकमत्ता, संवाददाता। स्टेट यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन में शंकर दत्त शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष, लक्ष्मी बिष्ट मधु को महामंत्री व मनोज आर्य को कोषाध्यक्ष चुना गया। साथ ही सितारगंज तहसील इकाई में वीरेंद्र तिवारी अध्यक्ष, पूरन डसीला महामंत्री और विकास गुप्ता कोषाध्यक्ष चुने गये। गुरुवार व शुक्रवार को नानकमत्ता पर्वतीय सस्कृति उत्थान समिति के सभागार में आयोजित अधिवेशन में संगठन की मजबूती को लेकर विचार-विमर्श किया गया। पत्रकार उत्पीड़न होने पर सभी पत्रकार संगठनों को एक मंच पर लाने, राज्य सरकार से श्रमजीवी पत्रकार पेंशन में 15 वर्ष मान्यता की बाध्यता समाप्त करने, मान्यता के स्थान पर अनुभव 15 वर्ष की बाध्यता कराये जाने की मांग की गई। तय किया गया कि संगठन चरणबद्ध प्रदेश स्तरीय आंदोलन करेगा। इसक...