हाथरस, जून 30 -- हाथरस। इगलास रोड नगला सड़क स्थित वर्कशॉप से चोरर समरसेबल व अन्य सामान पार कर ले गए। शिकायत के आधार पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के नगला सड़क निवासी राजेश कुमार पुत्र प्रताप सिंह का फर्म चौधरी एण्ड संस पाइप स्टोर के नाम समरसेविल एवं बाइडिंग का वर्कशाप नगला सडक बम्बा के किनारे स्थित है। यहां पर पुरानी मोटर रिपेयरिंग व समरसेबल बिक्री का कार्य होता है। 26 मई को रोजाना की तरह अपना काम समाप्त कर राजेश कुमार घर चले गए। 27 जून को जब वह अपने वर्कशॉप पर पहुंचे तो यहां पर देखा कि स्टोर से 3 मोटर समरसेबल किर्लोस्कर कम्पनी की व अलग अलग कंपनियों की 9 छोटी व बडी मोटर समरसेबल गायब मिलीं। इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस...