देहरादून, जुलाई 11 -- देहरादून। वर्कशॉप संचालक से मारपीट के आरोपियों के खिलाफ डालनवाला थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर डालनवाला मनोज कुमार मैनवाल ने बताया कि चंदर रोड निवासी राहुल शर्मा ने तहरीर दी। बताया कि नौ जुलाई को रात करीब नौ बजे कुछ लोग उनकी वर्कशॉप के पास पहुंचे। इशारा कर अपने पास बुलाया। राहुल पास गए तो आरोपियों ने पकड़ पर चाकू से हमले का प्रयास किया। आरोपियों ने कहा कि मनीषा एडवर्ड्स और नील एडवर्ड्स ने भेजा है। राहुल किसी तरह बचकर भागे। इसके बाद उन्होंने अपने घर पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की। आरोप है कि मनीषा एडवर्ड्स और नील एडवर्ड्स को हमलावरों के साथ मिलकर उनके घर की रेकी करते देखा गया। पुलिस ने मनीषा और नील एडवर्ड्स के साथ ही अन्य आज्ञात आरोपियों के खिलाफ मारपीट और धमकी को लेकर मुकदमा दर्ज कर जांच श...