लखनऊ, नवम्बर 4 -- क्षतिग्रस्त बोलेरो मैक्स ट्रक को पूरी तरह बेकार दिखाकर वर्कशॉप मैनेजर ने उसे औने-पौने दाम पर खरीद लिया। पूरे रुपये भी नहीं दिए। पीड़ित को ट्रक के दुरपयोग की आशंका है। उसने कोर्ट के आदेश से सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मदेयगंज निवासी मैनेजर तारिख खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। सुशांत गोल्फ सिटी थाना पुलिस के मुताबिक उन्नाव के अचलगंज स्थित जरगांव निवासी ट्रक चालक गुरुनारायण के मुताबिक साल 2017 में बोलेरो मैक्स ट्रक क्षतिग्रस्त होने पर गोमती महिंद्रा ऑटो के वर्कशॉप पर बनने के लिए दिया था। वर्कशॉप मैनेजर तारिख ने इंश्योरेंस कंपनी के कर्मचारियों के साथ मिलकर उनकी गाड़ी को पूरी तरह क्षतिग्रस्त दिखा दिया। मैनेजर ने पीड़ित से कहा कि ट्रक बनवाने में बहुत पैसा और समय लगेगा। आरोप है...