सहारनपुर, जून 25 -- देवबंद सीबीएसई द्वारा समावेशी शिक्षा पर बुधवार को दून वैली पब्लिक स्कूल में वर्कशॉप का आयोजन हुआ। इस दौरान विशेषज्ञों ने शिक्षकों को कक्षा संचालन की तकनीके, विशेष आवश्यकता वाले छात्रों के साथ संवाद स्थापित करने और सीखने की बाधाओं को पहचानकर उन्हें दूर करने के उपायों पर महत्वपूर्ण टिप्स दिए। वर्कशॉप में रिसोर्स पर्सन नम्रता शर्मा, अनुपमा थपलियाल और आकांक्षा टंडन ने सक्रिय भागीदारी, समूह चर्चा, गतिविधि आधारित केस स्टडी, रोल प्ले और संवादात्मक सत्रों के माध्यम से शिक्षकों को व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया। प्रधानाचार्य डॉ. सीमा शर्मा ने कहा कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को समावेशी शिक्षण पद्धतियों से परिचित कराना और विशेष आवश्यकता वाले छात्रों को प्रभावी ढंग से शिक्षित करने के लिए आवश्यक व्यवहारिक एवं संवेदनशील दृष्टि...